इंडिया ख़बर

Helicopter crash Bipin Rawat : बेटियों ने एक साथ खोए मां-बाप, देशभऱ में शोक का माहौल...

ByNI Desk,
Share
Helicopter crash Bipin Rawat : बेटियों ने एक साथ खोए मां-बाप, देशभऱ में शोक का माहौल...
नई दिल्ली | Bipin Rawat Helicopter crash : देश भर में आज हर कहीं सीडीसी से बिपिन रावत की चर्चा हो रही है. इसमें कोई शक नहीं है कि भारत ने आज एक साथ कई जबाजों को खोया है. उत्तराखंड में जन्मे बिपिन रावत का परिवार अभी भी इस दुर्घटना की खबर के बाद सदमें से बाहर नहीं आ पा रहा है. बिपिन रावत अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गए हैं जिनमे से एक का नाम कृतिका रावत है. बेटियों ने अपने मां बाप को एक साथ हो दिया है. बेटियों के दुख को समझना वाकई में काफी मुश्किल है. इतना जरूर है कि आर्मी चीफ के निधन पर आज पूरा देश व्याकुल हो गया है.

कई बार हो चुके हैं सम्मानित

Bipin Rawat Helicopter crash : आर्मी चीफ बिपिन रावत कई बार देश के लिए विशेष सेवाएं देने के लिए सम्मानित हो चुके हैं. कहा जाता है कि बिपिन रावत पीएम मोदी के भी काफी करीबी थे इसलिए रिटायर होने के तुरंत बाद उन्हें यह पद सौंपा गया था. बता दें कि बिपिन रावत को उत्तम सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल आदि से नवाजा जा चुका है. इसे भी पढ़ें-Coonoor Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत, DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान

मौत की हो चुकी है पुष्टि

Bipin Rawat Helicopter crash : भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. सरकार की ओर से बिपिन रावत और उनकी पत्नी की भी मौत की पुष्टि कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में बिपिन रावत के साथ ही उनकी पत्नी और 8 अन्य सीडीएस के अधिकारी मौजूद थे और अन्य हेलीकॉप्टर के पायलट और मददगार थे. इसे भी पढें-Helicopter Crash Bipin Rawat : दुर्घटनाग्रस्त विमान से बच निकल थे CDS Bipin Rawat …
Published

और पढ़ें