ताजा पोस्ट

Hijab controversy : कोर्ट पहुंचने वाली छात्रा शिफा ने कहा- मेरे भाई पर भीड़ ने किया हमला, क्या मैें अपना हक नहीं मांग सकती...

ByNI Desk,
Share
Hijab controversy : कोर्ट पहुंचने वाली छात्रा शिफा ने कहा- मेरे भाई पर भीड़ ने किया हमला, क्या मैें अपना हक नहीं मांग सकती...
उडुपी | Hijab controversy Karnataka : हिजाब विवाद को लेकर देशभर में हंगामा शुरू होने लगा है. इस मामले को कर्नाटक उच्च न्यायालय पहुंचने वाली छात्रा ने भीड़ पर आरोप लगाए हैं. याचिका दायर करने वाली याचिकाकर्ताओं में से एक हाजरा शिफा ने आरोप लगाया है कि भीड़ ने उसके भाई पर हमला किया और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. बता दें कि यह मामला सोमवार रात है जब इस मामले में मालपे क्षेत्र में एक परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक रेस्तरां की खिड़की के शीशे तोड़ दिए गए थे. इस संबंध में मालपे पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है.

ट्वीट कर रखी बात

Hijab controversy Karnataka : शिफा ने ट्वीट कर कहा कि भीड़ ने मेरे भाई पर निर्ममता से हमला किया. केवल इसलिए क्योंकि मैं अपने हिजाब के लिए लड़ रही हूं जो कि मेरा हक है. हमारी संपत्ति को भी नष्ट किया गया.क्यों? क्या मैं अपना अधिकार नहीं मांग सकती? उनका अगला निशाना कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करती हूं. शिफा के अनुसार, उनका 20 वर्षीय भाई सैफ उडुपी के हाईटेक अस्पताल में भर्ती है. इसे भी पढें- राखी सावंत ने अलग होने के बाद ऐसे किया सामी को याद

याचिका पर चल रही है सुनवाई

Hijab controversy Karnataka : बता दें कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी, न्यायमूर्ति जे एम काजी और न्यायमूर्ति कृष्ण एस दीक्षित की पूर्ण पीठ उस याचिका पर सुनवाई कर रही है. जिसमें मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. पीठ ने हिजाब पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए गठित की गई थी. इसे भी पढें-7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा! त्योहारी अग्रिम के रूप में 10,000 रुपये दे सकती है सरकार
Published

और पढ़ें