इंडिया ख़बर

आसमान से टूटी आफत - गाड़ियां बही, दुकानें भी गिरी, पीएम बोले - हर संभव सहयोग दिया जाए

Share
आसमान से टूटी आफत - गाड़ियां बही, दुकानें भी गिरी, पीएम बोले - हर संभव सहयोग दिया जाए
शिमला | Flood in Himachal Pradesh: भारत में मानसून का दौर लगातार जारी है। कही आकाशीय बजली गिर रही है तो कही बाढ़ का हालात पनप रहे है। हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है। कही दुकाने बह गयी तो कही गाड़िया गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। साथ ही कहा जा रहा है की यहाँ 16 जुलाई तक इसी तरह से मानसून चलता रहेगा। Flood in Himachal Pradesh पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया Flood in Himachal Pradesh: पीएम मोदी लगातार हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर नजरें गढ़ाए हुए है। उन्होंने कहा- अधिकारी राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हर संभव सहयोग दिया जा रहा है. मैं प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। Flood in Himachal Pradesh इसे भी पढ़े- ATS की कार्रवाई पर मायावती का बड़ा बयान, कहा- चुनाव के पहले ही क्यों होती है कार्रवाई, इतने दिनों पुुलिस क्यों रही बेखबर.. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया अमित शाह का शुक्रिया Flood in Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अमित शाह द्वारा एनडीआरएफ टीम भेजने पर उनका आभार व्यक्त किया है और कहा हम इस प्राकृतिक आपदा से निपटने का हर संभव प्रयास कर रहे है। इसे भी पढ़े- Suniel Shetty की बिल्डिंग में कोरोना की एंट्री, BMC ने किया सील
Published

और पढ़ें