ताजा पोस्ट

Himanta Biswa oath ceremony: हिमंता बिस्वा सरमा बने असम के 15वें सीएम, 13 मंत्रियों के साथ ली शपथ

Share
Himanta Biswa oath ceremony: हिमंता बिस्वा सरमा बने असम के 15वें सीएम, 13 मंत्रियों के साथ ली शपथ
Guwahati: BJP नेता और पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंता बिस्वा सरमा ने असम  के 15वें सीएम के तौर पर आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद रहे. हिमंता बिस्व को ने कल ही राज्यपाल जगदीश चंद्र मुखी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. काेरोना वायरस के कारण लागू दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इसमें सीमित संख्या में ही अतिथि मौजूद रहे. श्री सरमा के साथ ही 13 कैबिनेट मंत्री भी शपथ ग्रहण किया. BJP ने अपने गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल और असम गण परिषद के साथ मिलकर 72 सीटों पर जीत हासिल की थी .

काग्रेंस छोड़ BJP का थामा था दामन

बता दें कि असम में BJP के नये सीएम हिमंता को कांग्रेस छोड़े हुए अभी छह साल भी नहीं हुए हैं. हिमंता ने 2015 में कांग्रेस पार्टी को थोड़कर BJP का दामन थाम लिया था.  इसके बाद भी वे राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. हिमंता बिस्व सरमा के असम का मुख्यमंत्री चुने जाने के साथ ही कांग्रेस से बाहर जाकर मुख्यमंत्री बनने वाले नेताओं के आंकड़ों में इजाफा हो गया है. अब देश में नौ गैर-कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री कांग्रेस की सियासी पृष्ठभूमि से होंगे. पूर्वोत्तर के सात में से अब पांच राज्यों के मुख्यमंत्री पुराने कांग्रेसी हो जाएंगे। अभी जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से तीन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने अपना सियासी सफर कांग्रेस से शुरू किया था। इसे भी पढें- Cricket : BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जुलाई में Sri Lanka का दौरा कर सकता है India

राज्य में ऐसी पहली गैर-कांग्रेसी सरकार

हिमंता को BJP विधायक दल और फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल का नेता चुना गया. सरमा ने अपने पूर्ववर्ती सर्बानंद सोनोवाल के कार्यकाल को बेदाग और भ्रष्टाचार मुक्त बताते हुए कहा कि वह उनके मार्गदर्शक बने रहेंगे. वहीं, सोनोवाल ने उन्हें अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि वह राज्य को और ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे. हिमंता बिस्वा सरमा ने यह मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार भी व्यक्त किया. हिमंता के नाम का प्रस्ताव खुद सोनोवाल ने किया और BJP प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास व नवनिर्वाचित विधायक नंदिता गर्लोसा ने उसका अनुमोदन किया. बता दें कि वर्तमान राजग सरकार राज्य में ऐसी पहली गैर-कांग्रेसी सरकार है जिसने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है. इसे भी पढें- डॉक्टरों ने संक्रमित मरीजों में बाटी खुशियां, ICU Ward में केक काटकर मनाई Corona मरीज की शादी की सालगिरह
Published

और पढ़ें