मनोरंजन

फिर छिड़ गई इतिहास पर सोशल मीडिया में जंग, जावेद अख्तर ने कहा शाहजहां में 75 % राजपूती खून...

Share
फिर छिड़ गई इतिहास पर सोशल मीडिया में जंग, जावेद अख्तर ने कहा शाहजहां में 75 %  राजपूती खून...
नई दिल्ली | Controversial statement of Javed Akhtar: सोशल मीडिया में कई बार इतिहास के गड़े हुए पन्ने निकाले जाते हैं. इसी क्रम में कई बार देखा जाता है कि लोग आपस में भी उलझ जाते हैं. ऐसा ही बखेरा एक बार फिर से मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर के ट्वीट से शुरू हुआ है. जावेद अख्तर के ट्वीट के बाद कुछ लोग मुगल साम्राज्य की तारीफें कर रहे हैं तो कुछ लोग शाहजहां और मुगल साम्राज्य को लानत दे रहे हैं. दरअसल जावेद अख्तर ने ट्वीट कर विवादित बयान दे दिया है. जावेद ने ट्विटर पर लिखा है कि मुगल बादशाह शाहजहां में भी राजपूतों का खून था, इसके बाद भी लोग विदेशी कह कर बुलाते हैं.

बराक ओबामा का भी दिया उदाहरण

Controversial statement of Javed Akhtar:  जावेद अख्तर ने अपनी बात को समझाने के लिए बराक ओबामा को भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि ओबामा के चाचा और चाची केन्या में ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि बराक ओबामा के दादा दादी भी वही रहते थे. लेकिन इसके बाद भी अमेरिका से चुनाव लड़ने के लिए ओबामा को अधिकार मिल गया क्योंकि उनका जन्म अमेरिका में हुआ था. अब इसी बात को जावेद अख्तर शाहजहां के साथ जोड़कर समझाते हैं. जावेद अख्तर का कहना है कि शाहजहां भारत में पांचवा मुगल बादशाह था . उसकी दादी और मां दोनों ही राजपूत थीं. ऐसे में शाहजहां को विदेशी कहना कैसे संभव है जबकि उनके अंदर 75% राजपूतों का खून था. इसे भी पढ़ें - भाजपा के कांग्रेसीकरण की शुरूआत ! जो समझा वो रहा, नहीं समझने वाले गया…

लोगों ने आड़े हाथों लिया जावेद अख्तर का ट्वीट

जावेद अख्तर के ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया में एक नई बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया में लोगों ने तरह-तरह के तर्क देने शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि ओबामा ने शाहजहां की तरह लोगों पर अत्याचार नहीं किए और ना ही ओबामा के पूर्वजों ने भारत पर कोई हमला किया था. हालांकि सोशल मीडिया में जावेद अख्तर का समर्थन करने वालों की भी कमी नहीं थी. ऐसे लोगों का कहना था कि भारत में कई लोगों ने शासन किया है लेकिन मुगलों को विदेशी बताना किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है. इसे भी पढ़ें- अजब-गजब : मां और बहन की जासूसी करा रहा था बेटा, जासूस की हत्या के बाद पता चला कि एक ही व्यक्ति के पीछे पागल थीं मां-बहन…
Published

और पढ़ें