ताजा पोस्ट

समाजवादी पार्टी के करीबी नामी बिल्डर Ajay Chaudha के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

ByNI Desk,
Share
समाजवादी पार्टी के करीबी नामी बिल्डर Ajay Chaudha के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
नोएडा | Income Tax Raid Ajay Chaudhary: UP चुनावों से पहले बड़ी-बड़ी हस्तियों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की कार्रवाई ने कई बड़ी हस्तियों में दहशत फैला दी है। खासतौर से समाजवादी पार्टी के नेताओं में ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि, यूपी में हुई छापेमारी में अधिकतर समाजवादी नेता और उनके करीबी ही सामने आए हैं। आयकर विभाग लगातार छापेमारी को अंजाम दे रहा है। अब राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बड़े बिल्डरों में गिने जाने वाले अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली है। माने जाते हैं समाजवादी पार्टी के करीबी जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स अधिकारी मंगलवार सुबह से ही अजय चौधरी के घर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। आयकर विभाग की टीम ने ACE ग्रुप के नोयडा, दिल्ली और आगरा स्थित दफ्तरों पर छापेमारी की हैं। अजय चौधरी नोएडा के नामी बिल्डर होने के साथ ही समाजवादी पार्टी के करीबी भी माने जाते हैं। ये भी पढ़ें:- कोरोना की तीसरी लहर! देश में 24 घंटे में 37 हजार पार नए केस, कई राज्यों में कोरोना विस्फोट, ओमिक्राॅन आंकड़ा पहुंचा 1892 कई दिनों से थे आयकर विभाग के निशाने पर Income Tax Raid Ajay Chaudhary:  आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो ACE ग्रुप के चीफ अजय चौधरी कई दिनों से इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर थे। दरअसल, यूपी में इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स टीम को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे, जिसके बाद आईटी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। ये भी पढ़ें:- चुनावों से पहले मणिपुर-त्रिपुरा को मिलेंगे 4800 करोड़ से ज्यादा के 22 प्रोजेक्ट्स, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास UP Raid Kannauj : पीयूष जैन और पुष्पराज जैन से हुए कई खुलासे आपको बता दें कि, यूपी में विधान सभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी ने घमासान मचा रखा है। जिसमें आयकर विभाग ने कई बड़े इत्र कारोबारी और सपा नेताओं के राज खोले हैं। कन्नौज में पीयूष जैन और पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के ठिकानों पर छापेमारी में कई बड़ी बातें सामने आई है। पीयूष जैन के घर से करीब 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना मिला है। उन पर टैक्स चोरी का आरोप है और वे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। ये भी पढ़ें:- दिल्ली में कोरोना बेकाबू! CM अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, आज लगाए जा सकते हैं कड़े प्रतिबंध
Published

और पढ़ें