ताजा पोस्ट

देश में एक दिन में 38,079 नए केसों के बीच 560 लोगों की मौत, तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट

Share
देश में एक दिन में 38,079 नए केसों के बीच 560 लोगों की मौत, तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट
नई दिल्ली | देश में अब कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर सभी राज्य अलर्ट मोड (India Alert On Corona 3rd Wave) पर आ गए है। देश के दक्षिणी हिस्सों में लगातार बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए ऐसा लगने लगा है कि कोरोना की तीसरी लहर अब ज्यादा दूर नहीं रही है। देश हर रोज 40 हजार के करीब कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 38,079 नए कोरोना पाॅजिटिव सामने आए हैं और 560 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी दौरान देश में 43,916 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। Children Corona Positive स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 10 लाख 64 हजार 908 पहुंच गई है। जिनमें से 3 करोड़ 2 लाख 27 हजार 792 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 13 हजार 91 लोग इस बीमारी से मौत का शिकार बन गए हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 24 हजार 25 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। इसी के साथ कोरोना (India Alert On Corona 3rd Wave) को काबू करने के लिए 16 जुलाई को 42,12,557 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसके बाद देश में अब तक 39,96,95,879 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ये भी पढ़ें:- टोक्यो ओलंपिक में कोरोना ने मारी एंट्री, खेल गांव में कोरोना का पहला मामला, टोक्यो में लागू है आपातकाल.. एक नजर इन राज्यों की स्थिति पर महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,761 नए मामले सामने आए हैं और 167 लोगों की मौत दर्ज की गई है। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 61,97,018 हो गया है, जबकि इससे मरने वालों की कुल संख्या 1,26,727 पर पहुंच गई। Covid 19 India दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मौत हुई है। इसी दौरान 79 लोग ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में अब एक्टिव केसों की संख्या 657 रह गई है। वहीं दिल्ली में अब तक इलाज के बाद 14 लाख 9 हजार 739 लोग ठीक हुए हैं। लेकिन कोरोना से अबतक कुल 25 हजार 23 मौतें भी हो चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में घर पर रहकर करनी होगी पूजा और इबादत, नई गाइडलाइन में धार्मिक आयोजनों पर रोक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 88 नए मरीज पाए गए हैं, जबकि 6 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। जिसके बाद अब तक कुल मरने वालों की संख्या 22,711 हो गई और राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,07,741 पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में एक दिन में 312 नए मामले सामने आए और संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,99,462 हो गई है। राज्य में कोरोना से संक्रमित 13,492 लोगों की मौत हो चुकी है। Relief From Corona राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान 35 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इस दौरान एक भी कोरोना मरीज की मौत सामने नहीं आई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 54 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद राज्य में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 503 रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 953292 केस सामने आ चुके हैं। वहीं जिनमें से 943842 मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि, 8947 मरीजों की मौत हो गई है।
Published

और पढ़ें