ताजा पोस्ट

श्रीलंका नहीं जाएगी भारतीय सेना, स्थिति की साफ...

Share
श्रीलंका नहीं जाएगी भारतीय सेना, स्थिति की साफ...
नई दिल्ली | Indian Army Sri Lanka : भारतीय उच्चायोग ने अब ये साफ कर दिया है कि भारत अपने सैनिकों को श्रीलंका नहीं भेजेगा. इसके साथ ही उच्चायोग ने कहा है कि द्वीपीय देश के लोकतंत्र, स्थिरता तथा आर्थिक सुधार का भारत पूरी तरह से समर्थन करता है. इसके पहले इस तरह की खबरें सुनने को मिल रही थी कि भारत की सेना श्रीलंका में स्थिति सुधारने के लिए रवाना हो सकती है. इन परिस्थितियों में भारत अपने पड़ोंसी देश की मदद के लिए सेना भेज सकती है. हालांकि भारतीय उच्चायोग के आदेश के बयान के बाद ये साफ हो गया है कि ऐसे कुछ भी नहीं होने वाला है और ना ही केंद्र सरकार के पास इस तरह का कोई प्रस्ताव आया है और ना ही आला अधिकारी इस बारे में सोच रहे हैं.

आर्थिक संकट से जूझ रहा है श्रीलंका

Indian Army Sri Lanka : बता दें कि श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से आजाद होने के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है. हर कहीं हिंसा और उपद्रव के मामले सामने आ रहे हैं. खाने-पीने की सामान्य स्थितियों के साथ ही अब जरूरत की सामग्रियों के लिए भी लोगों को संघर्ष करना पड़ा रहा है. ये सब इसलिए हुआ है क्यों कि देश में विदेशी मुद्रा की भारी कमी हो गई है, जिससे वह खाद्य पदार्थों और ईंधन के आयात के लिए भुगतान नहीं कर पा रहा है. इस कारण देश में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसे भी पढें- कौन है शख्स – जिससे चिपक रही है जाह्नवी कपूर, फोटोज हुई वायरल

ट्वीट कर स्थिति साफ की

Indian Army Sri Lanka : इस संबंध में पुख्ता जानकारी देते हुए भारतीय मिशन ने ट्वीट किया है कि उच्चायोग, मीडिया और सोशल मीडिया मंचों पर में भारत द्वारा श्रीलंका में अपने सैनिकों को भेजे जाने के बारे में आ रही खबरों का खंडन करता है. ये खबरें और इस तरह के विचार भारत सरकार के रुख से मेल नहीं खाते. मिशन ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कल स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत, श्रीलंका के लोकतंत्र, स्थिरता तथा आर्थिक सुधार का पूरी तरह से समर्थन करता है. इसे भी पढें- रनआउट बना विद्रोह की वजह, हुड्डा ने किया कुछ ऐसा स्टोइनिस हुए खफा
Published

और पढ़ें