इंडिया ख़बर

अप्रैल से यात्रियों को ये खास सुविधा देने जा रहा रेलवे, सफर हो जाएगा आसान

ByNI Desk,
Share
अप्रैल से यात्रियों को ये खास सुविधा देने जा रहा रेलवे, सफर हो जाएगा आसान
नई दिल्ली | IRCTC Provide Special Vrat Food: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा कुछ न कुछ करता रहता है, ताकि, यात्रियों को किसी भी परिस्थिति में कोई परेशानी न आए। ऐसे में अब रेलवे ने यात्रियों के लिए एक और खास सुविधा की शुरुआत की है। रेलवे इस बार चैत्र नवरात्र (Chaitra Naratri 2022) में यात्रियों को बेहद ही खास सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है। ये भी पढ़ें:- अगले साल फिर से RCB से कप्तान बनेंगे Virat Kohli व्रत में खाया जाने वाला खाना मंगवा सकेंगे यात्री IRCTC Provide Special Vrat Food:  अप्रैल के महीने से चैत्र नवरात्र (Chaitra Naratri 2022) शुरू हो रहे है। जिसमें नौ दिनों तक भक्तगण मां दुर्गा की आराधना करेंगे और व्रत रखेंगे। ऐसे में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को व्रत के दौरान उनके मन पसंद खाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे इंतेजाम किया है। जिससे यात्री बैठे-बैठे ही व्रत में खाया जाने वाला खाना मंगवा सकेंगे। ये भी पढ़ें:- बेहद ही खास होगी CM Yogi की ताजपोशी, मनोरंजन और उद्योगजगत की ये हस्तियां भी होंगी शामिल शुद्ध और सात्विक होगा खाना यात्रिकों के लिए आईआरसीटीसी यह सुविधा 2 अप्रैल से शुरू करने जा रहा है। यह खाना पूरी तरह से शुद्ध और सात्विक होगा। इसमें प्याज और लहसुन नहीं होगा और नॉर्मल नमक की बजाए सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाएगा। ये भी पढ़ें:- प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार कैमरे के सामने आई सोनम लेकिन पति ऐसी हरकत इन सबका ले सकेंगे स्वाद, करना होगा इतना भुगतान इस सुविधा को कुल 500 ट्रेनों में शुरू किया गया है। अपने सफर के दौरान व्रत करने वाले यात्री बैठे-बैठे इस खाने को ई कैटरिंग या 1323 नंबर पर कॉल करके मंगवा सकेंगे। इसमें यात्रिकों को लस्सी, फ्रेश जूस, कुट्टू के पकोड़े, सब्जी और पूड़ी, फल, चाय, दूध, खीर आदि चीजें उपलब्ध हो सकेंगी। यात्रियों को सफर के दौरान व्रती थाली की सुविधा पाने के लिए 125 रुपये से 200 रुपये तक का भुगतान करना होगा। ये भी पढ़ें:- दिशा पाटनी ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस, लोग बोले – ये तो वन पीस भी नहीं…
Published

और पढ़ें