ताजा पोस्ट

भारत की अंतरिक्ष में छलांग! लॉन्च हुआ PSLV-C52, देखे Video

ByNI Desk,
Share
भारत की अंतरिक्ष में छलांग! लॉन्च हुआ PSLV-C52, देखे Video
श्रीहरिकोटा | ISRO Launches PSLV-C52: भारत ने अंतरिक्ष में एक और छलांग लगाते हुए आज सोमवार सुबह 5.59 पर ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी52 (PSLV-C52)  का प्रक्षेपण किया। सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) से साल 2022 का पहला उपग्रह लाॅच किया। ये भी पढ़ें:- Assembly Elections 2022: आज तीन राज्यों में डाले जा रहे वोट, UP में दूसरा चरण तो यहां पहले चरण का मतदान धरती पर नजर रखने में मिलेगी बड़ी सफलता  ISRO Launches PSLV-C52:  पीएसएलवी-सी 52 ने तीन उपग्रहों को लॉन्च किया। इसके माध्यम से धरती पर नजर रखने में बड़ी सफलता मिलेगी। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) अपने साथ दो छोटे उपग्रहों को भी लेकर गया है। जानकारी के मुताबिक, ईओएस-04 एक ‘रडार इमेजिंग सैटेलाइट’ है जिसे कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान तथा बाढ़ मानचित्रण जैसे अनुप्रयोगों एवं सभी मौसम स्थितियों में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में उद्योग, व्यापार और कारोबार का बना बेहतर वातावरण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीएसएलवी की 54वीं उड़ान आपको बता दें कि, यह पीएसएलवी की 54वीं उड़ान है और 6 पीएसओएम-एक्सएल (स्ट्रैप-ऑन मोटर्स) के साथ ‘पीएसएलवी-एक्सएल कॉन्फिगरेशन’ का उपयोग करते हुए यह 23वां मिशन है। ये भी पढ़ें:- Punjab Election 2022 : क्लीन चिट मिलने के बाद आक्रमक हुए सीएम चन्नी, केजरीवाल को बताया झूठा… भारत के इस मिशन में ताइवान का भी सहयोग भारत के इस मिशन को एनटीयू, सिंगापुर और एनसीयू, ताइवान का भी सहयोग मिल रहा है। इस उपग्रह का उद्देश्य आयनमंडल के गति विज्ञान और सूर्य की कोरोनल ऊष्मीय प्रक्रियाओं की समझ में सुधार करना है। इसी के साथ इसमें थर्मल इमेजिंग कैमरा होने से उपग्रह भूमि की सतह के तापमान, आर्द्रभूमि या झीलों के पानी की सतह के तापमान, वनस्पतियों और तापीय जड़त्व के आकलन में भी जानकारी मिल सकेगी। ये भी पढ़ें:- IPL Auction : दूसरे दिन भी है कई बड़े खिलाड़ियों के नाम, जानें किसपर लग सकती है सबसे ज्यादा बोली…
Published

और पढ़ें