इंडिया ख़बर

Jaipur : World Trade Park में महिला पर चोरी का आरोप लगाकर उतरवाए महिला के कपड़े, दर्ज हुई FIR...

ByNI Desk,
Share
Jaipur : World Trade Park में महिला पर चोरी का आरोप लगाकर उतरवाए महिला के कपड़े, दर्ज हुई FIR...
Jaipur | WTP Misbehave With Women : जयपुर के प्रसिद्ध वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया गया है कि यहां एक महिला पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे जबरन कपड़े खुलवाए गए. ऐसा महिला की तलाशी लेने के लिए किया गया था. शोरूम के मालिक को शक था कि महिला ने उनके दुकान से कुछ सामान छुपा कर अपने कपड़ों में रख लिया है. लेकिन बाद में तलाशी के बाद महिला के पास से कुछ भी नहीं मिला. अब महिला ने शोरूम मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि उसने कई बार समझाया था कि उसने कोई चोरी नहीं की लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था. WTP Misbehave With Women :

गार्ड को बुलवाकर उतरवाए कपड़े

WTP Misbehave With Women : थाने में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार पीड़ित महिला 20 सितंबर की शाम 7:45 में मॉल के एक शोरूम में गई थी. चेंजिंग रूम में जाकर का कपड़े ट्राई कर रही थी लेकिन जब उसे कपड़े नहीं आए तो वहां से निकलने लगी. शोरूम मालिक को भ्रम हो गया कि महिला चोरी कर के जा रही है. ऐसे में शोरूम मालिक ने गार्ड को बुलाया और महिला और शोरूम मालिक के बीच बहस शुरू हो गई. काफी देर की बहस के बाद महिला गार्ड पीड़िता को अपने साथ ले गई और कपड़े उतार कर तलाशी ली गई. लेकिन जब कुछ भी नहीं मिला तो महिला से माफी मांगते हुए उसे घर जाने को कहा गया. लेकिन अपमान को देखते हुए महिला ने जवाहर सर्किल थाने में शोरूम के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी. इसे भी पढ़ें-कंगना रनौत का खार पुलिस स्टेशन में सुनवाई के बाद बयान, यह देश राष्ट्रवादियों के साथ बदसलूकी जारी रखता है

छीन लिया था मोबाइल फोन

WTP Misbehave With Women : पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि शोरूम के मालिक ने अपने दूसरे कर्मचारियों के साथ मिलकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया था. यही कारण है कि वह अपने पति और पुलिस को मौके पर नहीं बुला पाई. थाने में FIR दर्ज होने के बाद मैनेजर का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. शोरूम मालिक का कहना है कि हमें शक जरूर था लेकिन हमने बैग चेक कर छोड़ दिया था. हालांकि मैनेजर ने माना है कि बैग चेक करने के लिए महिला गार्ड को बुलाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें-ओमिक्राॅन का गढ़ बना महाराष्ट्र! Deputy CM बोले- हम दोबारा लाॅकडाउन नहीं लगाना चाहते, नहीं माने तो…
Published

और पढ़ें