श्रीनगर। वरिष्ठ अलगाववादी नेता (separatist leader) और दिवंगत सैयद अली गिलानी (Syed Ali Geelani) के दामाद अल्ताफ अहमद शाह (Altaf Ahmed Shah) का मंगलवार को दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में निधन (death) हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में कैद के दौरान वह गुर्दे के कैंसर (cancer) से पीड़ित थे, जहां से उन्हें पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) और बाद में इलाज के लिए एम्स में स्थानांतरित किया गया था। शाह को एनआईए (NIA) ने 2018 में कई अन्य अलगाववादी नेताओं के साथ कथित टेरर फंडिंग मामले (terror funding case) में गिरफ्तार (Arrested) किया था और तब से दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद था। (आईएएनएस)
देश | जम्मू-कश्मीर| नया इंडिया| Separatist Leader Altaf Shah Passes Away कश्मीरी अलगाववादी नेता अल्ताफ शाह का निधन