जम्मू-कश्मीर

पत्रकारों को धमकी देने वालों की तलाशी

ByNI Desk,
Share
पत्रकारों को धमकी देने वालों की तलाशी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों को आतंकी खतरे के सिलसिले में शनिवार को श्रीनगर, कुलगाम और अनंतनाग जिलों (Anantnag District) में 10 स्थानों पर छापेमारी (Raid) की। पुलिस ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा, पुलिस ने पत्रकारों को हालिया धमकी से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में 10 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की। धमकी के बाद पांच कश्मीरी पत्रकारों के इस्तीफे (Resign) के बाद पुलिस ने यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। हाल ही में एक दर्जन से अधिक पत्रकारों की सूची सार्वजनिक की गई थी, जिन पर सुरक्षा एजेंसियों के लिए काम करने का आरोप लगाया गया था। सूची में स्थानीय समाचार पत्रों के दो संपादकों के नाम भी शामिल हैं। इस घटनाक्रम की एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने निंदा की है। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें