श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में एक संयुक्त अभियान (Joint Operation) में भारी मात्रा में हथियार (Weapon) और गोला-बारूद बरामद (Ammunition Recovered) किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
पुलिस ने कहा कि बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 24 मैगजीन और 560 राउंड के साथ आठ एके 74 असॉल्ट राइफल, 24 मैगजीन के साथ 12 पिस्टल और 244 राउंड, 14 ग्रेनेड और पाकिस्तानी झंडे (Pakistani Flags) की छाप वाले 81 गुब्बारे शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)