राजौरी/जम्मू। जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नौ वर्षीय बच्ची से बलात्कार (Rape) करने के आरोप में राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित एक गांव से 35 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के रिश्तेदारों ने नरसू गांव (Narsu Village) के निवासी अशफाक लोन (Ashfaq Lone) के खिलाफ 17 नवंबर को उधमपुर जिले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
उनके मुताबिक, लोन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (Poxo) कानून के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही आरोपी फरार था। अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने राजौरी के बेटी पत्तन गांव (Beti Pattan Village) में स्थित एक मकान में छापा। उन्होंने बताया कि वहां छिपे आरोपी ने भागने की कोशिश लेकिन पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। (भाषा)