जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव करते हुए जिला अध्यक्षों सहित विभिन्न पदों पर 30 नेताओं की नियुक्ति की। भाजपा प्रवक्ता पूर्णिमा शर्मा (Poornima Sharma) ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के सभी जिलों के साथ-साथ कश्मीर संभाग (Kashmir Division) के जिलों में भी नए जिला अध्यक्ष नियुक्त (Appointed District President) किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू के पूर्व महापौर चंदर मोहन गुप्ता (Chander Mohan Gupta) को भाजपा (BJP) की जम्मू-कश्मीर इकाई (J&K Unit) का उपाध्यक्ष नियुक्त (Appointed Vice President) किया गया है, जबकि वरिष्ठ नेता अशोक भट (Ashok Bhat) को श्रीनगर जिला इकाई का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना (Ravinder Raina) द्वारा नए जिलाध्यक्षों को नामित किए जाने के बाद भाजपा (BJP) में बड़े पैमाने पर संगठनात्मक परिवर्तन (Organizational Change) किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि रैना ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda), राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग (Tarun Chugh), जम्मू-कश्मीर सह-प्रभारी आशीष सूद (Ashish Sood) और जम्मू-कश्मीर महासचिव (संगठन) अशोक कौल (Ashok Kaul) से परामर्श के बाद संगठनात्मक बदलाव का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि अयोध्या गुप्ता (Ayodhya Gupta) को जम्मू-कश्मीर भाजपा सचिव (BJP Secretary) के रूप में नामित किया गया है। (भाषा)