जम्मू। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के जम्मू और सांबा जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने कहा कि छापे वित्तीय लेखा सहायक (FAA) भर्ती परीक्षा (Recruitment Test) के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में सीबीआई जांच (CBI Investigation) का हिस्सा हैं।
भर्ती प्रक्रिया में पेपर लीक (Paper Leak) होने की खबरें सामने आने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। सूत्रों ने कहा कि जिन जगहों पर छापेमारी की गई उनमें जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) के एक अधिकारी का आवास भी शामिल है, जो रद्द परीक्षा के आयोजन से जुड़ा था। (आईएएनएस)