ताजा पोस्ट

Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 4 की मौत, कई लोग लापता

Share
Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 4 की मौत, कई लोग लापता
श्रीनगर | Cloudburst in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारी बारिश (Heavy Rain) ने तबाही मचा दी है। यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है। देशभर में एक बार फिर से सक्रिय हुए मानसून (Monsoon 2021) के बादल कई राज्यों में लगातार पानी बरसा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में भी बारिश जोरदार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले के होनजर इलाके में आज बुधवार तड़के बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से 4-5 घर पानी की चपेट में आ गए। बादल फटने से कई लोग पानी के वेग में आ गए और लापता हो गए हैं। सेना पुलिस और प्रशासन ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। किश्तवाड़ के जिलाधिकारी अशोक शर्मा के अनुसार, बादल फटने के बाद 30 से 40 लोग लापता हैं, अब तक 4 शव बरामद कर लिए गए हैं। Heavy Rain Alert ये भी पढ़ें:- केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, अगल 5 सालों तक दिल्लीवालों के लिए बिजली की दरों में कोई कटौती नहीं.. पुलिस प्रशासन ने की लोगों से सावधान रहने की अपील Cloudburst in Kishtwar: किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। पुलिस ने ट्वीट कर आपात की स्थिति होने पर लोगों को पुलिस से संपर्क करने के लिए फोन नंबर भी जारी किए हैं। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में कोरोना से अबतक की सबसे बड़ी राहत! एक दिन में सिर्फ 15 नए मामले हुए दर्ज Monsoon Latest Update मौसम विभाग की चेतावनी, तीन दिन रहेंगे भारी मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिन भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तीन दिन भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को करगिरल में भी भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर आ गए। पानी के साथ पहाड़ों से भारी मात्रा में मलबा भी बहकर नीचे आया जिसमें कई घरोें को नुकसान पहुंचा है। ये भी पढ़़ें:- UP के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने डबल डेकर बस को मारी टक्कर, 18 की मौत कई घायल
Published

और पढ़ें