Naya India

ईडी ने जम्मू-कश्मीर में दो अलगाववादी नेताओं से जुड़े परिसरों पर मारे छापे

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुवार को दो अलगाववादी नेताओं हुर्रियत कांफ्रेंस (Hurriyat Conference) के काजी यासिर (Kazi Yasir) और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट (Salvation Movement) के अध्यक्ष जफर भट के परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) रोकथाम मामले में छापेमारी की। मामला पाकिस्तान के विभिन्न कॉलेजों में जम्मू-कश्मीर के निवासियों को एमबीबीएस सीट आवंटन रैकेट से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें- http://अगले एक साल में 22 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करेगा टाटा स्टील

ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ गुरुवार सुबह मोहम्मद अकबर भट (Muhammad Akbar Bhat) उर्फ जफर भट के घर पर छापेमारी (Raid) की। ईडी की एक और टीम ने अनंतनाग के काजी मोहल्ला में हुर्रियत नेता काजी यासिर के घर पर छापेमारी की। कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल ईडी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। (आईएएनएस)

Exit mobile version