जम्मू। सुरक्षा बलों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर मंगलवार को घुसपैठ की दो अलग-अलग कोशिशों को नाकाम कर दिया। एक घुसपैठिया मारा गया और एक को पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पहली घटना में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने मंगलवार तड़के अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में जबोवाल चौकी (Jabowal Chowki) के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी।
सूत्रों ने कहा, घुसपैठिए पर गोली चलाई गई। उसका शव कंटीले तार के पास मिला। घटना तड़के करीब 2.30 बजे हुई। दूसरी घटना में, बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को उस समय पकड़ लिया जब वह रामगढ़ सेक्टर (Ramgarh Sector) के पास सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। सूत्रों ने कहा, गेट खोलने के बाद उसे भारत की सीमा में लाया गया। उसके कब्जे से अब तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। (आईएएनएस)