जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने सोमवार को कहा कि अलकायदा आतंकवादी समूह (Al Qaeda Terrorist Group) के एक सदस्य को जम्मू संभाग के रामबन जिले (Ramban District) से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मुस्तफा खान (Mustafa Khan) के बेटे अमीरुद्दीन खान (Amiruddin Khan) के रूप में हुई है। अमीरुद्दीन खान को रामबन में चीनी ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कानून की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है। (आईएएनएस)
देश | जम्मू-कश्मीर| नया इंडिया| Al Qaeda terrorist arrested in Jammu Kashmir Ramban जम्मू-कश्मीर के रामबन में अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार