जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन जिले (Ramban District) में एक शादीशुदा जोड़ा फांसी पर लटका पाया गया। पुलिस (Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 26 वर्षीय अमरेश सिंह (Amresh Singh) और 20 वर्षीय सपना देवी (Sapna Devi) के रूप में पहचाने गए दंपति सोमवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस सूत्रों ने कहा, घटना में एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। (आईएएनएस)
देश | जम्मू-कश्मीर| नया इंडिया| Jammu and Kashmir Couple found hanging जम्मू-कश्मीर में फांसी पर लटके मिले दंपति