nayaindia Drug-terrorism Nexus Busted in Jammu-Kashmir जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थ-आतंकवाद के गठजोड़ का भंडाफोड़
सर्वजन पेंशन योजना
देश | जम्मू-कश्मीर| नया इंडिया| Drug-terrorism Nexus Busted in Jammu-Kashmir जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थ-आतंकवाद के गठजोड़ का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थ-आतंकवाद के गठजोड़ का भंडाफोड़

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) के झंगर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना (Indian Army) ने मादक पदार्थ (Drugs) और आतंकवाद (Terrorism) के एक गठजोड़ का भंडाफोड़ (Busted) किया है। भारतीय सेना ने रविवार को ये जानकारी दी। सेना ने कहा, खुफिया सूचनाओं के आधार पर, भारतीय सेना ने 11 मार्च 2023 को झंगर, नौशेरा (Jammu-Kashmir) में नियंत्रण रेखा के पास अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें- http://आतंकवाद और अलगाववाद से मोदी सरकार सख्ती से निपटेगी: शाह

इस अभियान में दो अत्याधुनिक पिस्तौल, दो किलोग्राम नशीला पदार्थ और दो किलोग्राम की एक आईईडी बरामद की गई। सेना ने कहा, ऑपरेशन ने एक बड़ी घटना को टाल दिया है, जो अपराधियों द्वारा नार्को आतंकवादियों द्वारा वित्तपोषित हथियारों और आईईडी का उपयोग कर शुरू की जाने वाली थी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + sixteen =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
अब संसद चलेगी या स्थगित होगी?
अब संसद चलेगी या स्थगित होगी?