जम्मू-कश्मीर

एसआईए को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की और संपत्तियां मिलीं

ByNI Desk,
Share
एसआईए को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की और संपत्तियां मिलीं
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को अनंतनाग जिले में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (JEI) की और संपत्तियों को गैरकानूनी उपयोग में संपत्तियों के रूप में अधिसूचित और कुर्क किया। एसआईए के सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के जिलाधिकारी ने इन संपत्तियों को जेईआई के गैरकानूनी इस्तेमाल के तहत नोटिफाई किया है। संपत्तियों में बाग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कृषि भूमि और आवासीय संपत्तियां शामिल हैं। अधिसूचित संपत्तियों में फलाह-ए-आम ट्रस्ट (FAT) के कार्यालय वाली दो मंजिला इमारत के साथ एक कनाल और चार मलरा भूमि भी शामिल है। सूत्रों ने कहा कि अधिसूचित संपत्तियों में दाखिले संख्या 246 के तहत जेईआई के नाम पर सर्वेक्षण संख्या 1299/956/496 के तहत राखी मोमिन दांजीपोरा गांव (Momin Danjipora Village) में 30 कनाल और एक मलरा की भूमि भी शामिल है। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें