श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) की विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को कई जगहों पर छापेमारी की। एसआईए (SIA) ने श्रीनगर (Srinagar) के रेजीडेंसी रोड (Residency Road), परिमपोरा (Parimpora), पालपोरा (Palpora), नूरबाग (Noorbagh) इलाकों के साथ-साथ पट्टन (Pattan), बारामूला (Baramulla) जिले में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) पर एक साथ छापेमारी की। सूत्रों ने कहा कि ये छापे टेरर फंडिंग मामले और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में एसआईए (NIA) की चल रही जांच का हिस्सा हैं। (आईएएनएस)
देश | जम्मू-कश्मीर| नया इंडिया| Jammu And Kashmir SIA Raids जम्मू-कश्मीर एसआईए ने कई जगहों पर की छापेमारी