श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस स्थानीय पत्रकारों को ऑनलाइन आतंकी धमकी (Terrorist Threat) देने के मामले में कई जगहों पर छापेमारी (Raid) कर रही है। श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने ट्विटर (Twitter) पर कहा, ऑनलाइन पत्रकार धमकी मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिलों (Pulwama District) में कई स्थानों पर तलाशी चल रही है। यह तलाशी इसी मामले में कुछ दिन पहले की गई सर्चिग से प्राप्त सुराग के बाद की जा रही है। इसी तरह की जांच के सिलसिले में पिछले हफ्ते अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई थी। (आईएएनएस)
देश | जम्मू-कश्मीर| नया इंडिया| Journalist terror threat case raid in Jammu Kashmir पत्रकार आतंकी धमकी मामला: जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी