श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag District) में सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक आतंकवादी को मार गिराया गया। पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सेना ने जब जवाबी कार्रवाई की तो कुलगाम का लश्कर आतंकी सज्जाद तांत्रे (Sajjad Tantre) को गोली लगी।
उसे एसडीएच बिजबेहरा (SDH Bijbehara) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। (आईएएनएस)