जम्मू-कश्मीर

दोहरे विस्फोटों की जांच करेगी एनआईए टीम

ByNI Desk,
Share
दोहरे विस्फोटों की जांच करेगी एनआईए टीम
जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उधमपुर जिले (Udhampur District) में दो रहस्यमय विस्फोटों की जांच करने के लिए पहुंची, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। उधमपुर जिले में रात 10.30 बजे आठ घंटे के अंतराल में दो धमाके (Blast) हुए। बुधवार को और गुरुवार को सुबह 6 बजे। इनमें से एक धमाका उधमपुर के डोमेल चौक (Domail Chauk) में एक पेट्रोल पंप स्टेशन (Petrol Pump Station) के पास खड़ी एक बस में हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू) मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने संवाददाताओं को बताया कि उधमपुर (Udhampur) में दो किलोमीटर के दायरे में एक के बाद एक दो धमाके हुए। एडीजीपी (ADGP) ने कहा प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ये आईईडी विस्फोट (IED Explosion) थे। उन्होंने कहा कि पुलिस इन दोहरे विस्फोटों में बमों के इस्तेमाल से इंकार नहीं कर सकती है। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें