जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर जिले (Udhampur District) में सुरक्षा बलों (Security Force) ने सोमवार को एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया, जिससे एक बड़ा हादसा (Accident) टल गया। पुलिस ने बताया कि जिले के बसंतघर इलाके में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया है। आईईडी, एक कोडेड शीट, 300 ग्राम आरडीएक्स (RDX) के साथ 5 डेटोनेटर (Detonator) और 7 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने कहा, आईईडी का एक लेटर पैड भी बरामद किया गया है। (आईएएनएस)
देश | जम्मू-कश्मीर| नया इंडिया| Jammu and Kashmir Udhampur 15kg IED Recover जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 15 किलो आईईडी बरामद