श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को पेंशन (Pension) के कागजात (Documents) जमा करने के इंतजार में कतार में खड़े एक बुजुर्ग (Elderly) की मौत (Death) हो गई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मलंगम गांव (Malangam Village) के 62 वर्षीय सोनउल्लाह भट (Sonullah Bhat) की पेंशन के कागजात जमा करने के लिए कतार में इंतजार के दौरान मौत हो गई।
बांदीपोरा (Bandipora) में समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के तहसील कार्यालय (Tehsil Office) में अपनी पेंशन के कागजात जमा करने के लिए लाइन में इंतजार करते समय वह अचानक गिर गए। सूत्रों ने कहा, उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। (आईएएनएस)