nayaindia Army Fire After Seeing Suspicious Activity In Poonch पूंछ में संदिग्ध गतिविधि देखकर सेना ने की फायरिंग
सर्वजन पेंशन योजना
जम्मू-कश्मीर

पूंछ में संदिग्ध गतिविधि देखकर सेना ने की फायरिंग

ByNI Desk,
Share

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूंछ जिले (Poonch District) में सेना के एक गश्ती दल ने रविवार तड़के संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity) देखने के बाद फायरिंग (Firing) की। अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेंढ़र तहसील (Mendhar Tehsil) के केरी-गुलुठा इलाके में रात को पेट्रोलिंग (Patrolling) कर रहे सेना के गश्ती दल को 3.30 बजे कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई।

ये भी पढ़ें- http://अधिकारियों को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने

दल ने कुछ राउंड गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया, दूसरी तरफ से बदले की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इलाके में तलाशी जारी है। मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 9 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें