nayaindia Artificial Lake Boost Tourism Potential of Jammu Chief Secretary जम्मू की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देगी कृत्रिम झील: मुख्य सचिव
सर्वजन पेंशन योजना
देश | जम्मू-कश्मीर| नया इंडिया| Artificial Lake Boost Tourism Potential of Jammu Chief Secretary जम्मू की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देगी कृत्रिम झील: मुख्य सचिव

जम्मू की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देगी कृत्रिम झील: मुख्य सचिव

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता (Arun Kumar Mehta) ने शुक्रवार को जम्मू में तवी बैराज परियोजना (Tawi Barrage Project) के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य सचिव ने चल रहे सभी कार्यों की व्यापक समीक्षा की और संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। मेहता ने कहा कि तवी बैराज सरकार की प्रतिष्ठित कृत्रिम झील परियोजना है।

ये भी पढ़ें- http://सिसोदिया सात दिन की ईडी की हिरासत में

इस परियोजना से जम्मू की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि इस परियोजना के पूरा होने से शहर में मनोरंजन गतिविधियों के आधुनिक और उन्नत साधन स्थापित होंगे। उन्होंने अधिकारियों को श्रमिकों और मशीनरी (Machinery) को जुटाने का भी निर्देश दिया ताकि मॉनसून की शुरूआत से पहले तालाब के साथ-साथ परियोजना की डायाफ्राम दीवारों को पूरा किया जा सके। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + twelve =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
राहुल ‘शहीद’ बनने की कोशिश कर रहे हैं: रविशंकर प्रसाद
राहुल ‘शहीद’ बनने की कोशिश कर रहे हैं: रविशंकर प्रसाद