पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सीमावर्ती जिले पुंछ में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आतंकवादी ठिकाने से बरामद हथियारों में दो एके राइफल, छह मैग्जीन, 69 कारतूस, एक पिस्तौल और पांच हथगोले शामिल हैं। अधिकारी के मुताबिक, सुरनकोट तहसील (Surankote Tehsil) के नबना गांव (Nabana Village) में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान इस आतंकवादी ठिकाने का पता चला। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)