नई दिल्ली | Weekend Special love Story : आज के समय में लोग एक दूसरे के होकर भी एक दूसरे के नहीं हो पाते. लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जो इस बात कि विश्वास दिलाते हैं कि अभी भी दुनिया में सच्चा प्यार करने वालों की कोई कमी नहीं है. कुछ ऐसी ही कहानी है धनबाद में रहने वाली युवती और हरियाणा के एक युवक की. आज से करीब 3 साल पहले दोनों की मुलाकात एक सोशल साइट्स में हुई थी. यहां बता दें कि दोनों हीं मूकबधिर हैं और इन दोनों ने कभी एक दूसरे से मुलाकात तक नहीं की थी. 3 सालों तक सोशल साइट चैट करने के बाद इन दोनों ने एक दूसरे को अपना हमसफर बनाने की ठान ली. हालांकि इनके रास्ते पर कई रोडे भी आए लेकिन इन्होंने अपनी जिद नहीं छोड़ी.
अचानक बिना किसी को बताए निकल पड़ी दिल्ली
Weekend Special love Story : धनबाद की रहने वाली युवती अचानक से अपने घर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई. इधर दिल्ली में युवक अपनी प्रेमिका का इंतजार कर रहा था. दोनों की मुलाकात 3 सालों बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन में ही पहली बार हुई. चैटिंग के दौरान इन दोनों ने एक दूसरे के बारे में कभी कोई झूठ नहीं कहा था. इस बात का आभास होते ही दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की ठान ली. बस फिर क्या था लड़का नीति को लेकर अपने गांव हरियाणा चला गया और शादी रचा ली. हरियाणा में लड़के के घर वालों ने अपने बेटे की पसंद को सर पर बैठा लिया और खूब लाड प्यार दिया. यहां बता दें कि युवक दिल्ली की एक कंपनी में डाटा अपलोडिंग का काम करता है. वहीं युवती भी मुक बधिर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस देती हैं.
इसे भी पढ़ें- राज कुंद्रा गिरफ्तारी के बाद पहली बार बोली शिल्पा शेट्टी, कहा – ‘मेरे पति हैं निर्दोष’ ये शख्स है गुनहगार
लड़की के घरवालों ने कर दी थी शिकायत
यूवती के अचानक गायब हो जाने से लड़की के घर वाले परेशान थे. उन्होंने धनबाद के एक थाने में शिकायत दर्ज कर दी थी. पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद लड़की का पता लगाया कि उसकी शादी हरियाणा में एक मुक वाले लड़के से हो गई है. बस फिर क्या था लड़की के घरवाले पुलिस के साथ लड़के के घर पहुंच गए और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे. हालांकि लड़की ने इस तरह से अपने मां-बाप को घर वापस आने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की के पिता ने भी इन दोनों की शादी पर अपनी रजामंदी दे दी.
इसे भी पढ़ें- हद है ! औचक निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे थे अधिकारी, शिक्षिका ने बना लिया ‘बंधक’