झारखंड

झारखंड में 1 करोड़ 70 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

ByNI Desk,
Share
झारखंड में 1 करोड़ 70 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
रांची। झारखंड (Jharkhand) में अभी तक 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों को कोराना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है तथा 40 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज (second dose) भी लग चुका है। यह जानकारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant soren) ने दी। corona vaccine in Jharkhand टीका एक्सप्रेस मोबाइल वैक्सीनेशन वैन सेवा शुरु (Mobile vaccination vane) मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सपोर्ट ऑफ केयर इंडिया इन कोविड-19 (Covid 19) वैक्सीन ड्राइव (Vacination drive) (टीका एक्सप्रेस) इन झारखंड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस टीका एक्सप्रेस से झारखंड में टीकाकरण में और तेजी आएगी। इस तरह की 60 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को राज्य के विभिन्न जिलों में रवाना किया जा रहा है। ये सभी वैन 'टीका एक्सप्रेस' के रूप में टीकाकरण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। Read also झारखंड में 39.9 फीसद लोग खाते हैं तम्बाकू, लड़कियों में भी बढ़ रहा प्रचलन कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए झारखंड तैयार मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि कोरोना संक्रमण (Corona crisis) से आने वाली संभावित चुनौती से निबटने के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरी तैयारी की गयी है। राज्य के सभी जिलों में 'टीका एक्सप्रेस' चलाकर छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन कराने का काम आज से शुरू हो रहा है। इन टीका एक्सप्रेसों की मदद से लोगों को टीका लेने में सहूलियत होगी। लोगों को यह सुविधा उनके घरों पर ही उपलब्ध होगी। covid 19 vaccine वैक्सीन लगवाए और मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील किया कि कोविड-19 (Covid 19) संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सुरक्षा अवश्य बरतें। संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। संक्रमण को हल्के में लेने की भूल न करें। अतएव आवश्यक है कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन हर हाल में किया जाए। फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथो को सैनिटाइज करना इत्यादि जरूरी बचाव के उपाय को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें।
Published

और पढ़ें