झारखंड

झारखंड बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों के लगाए गए 120 आईईडी बरामद

ByNI Desk,
Share
झारखंड बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों के लगाए गए 120 आईईडी बरामद
नई दिल्ली। झारखंड (Jharkhand) के बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे नक्सल विरोधी अभियान, ऑपरेशन ऑक्टोपस (Operation Octopus) के तहत शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए करीब 120 आईईडी बरामद (120 IED Recovered) किए गए हैं। सीआरपीएफ ने बताया कि नक्सलियों के कभी गढ़ रहे और अब सुरक्षा बलों के कब्जे में आए बूढ़ा पहाड़ (Old Mountain) के जोकपानी (Jokpani) के जंगल से एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 120 आईईडी बम सहित नक्सली साहित्य और वायरलेस सेट (Wireless Set) बरामद किए गए हैं।  जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए सभी आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। इसके बाद आगे भी जंगलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूरी कार्यवाही को सीआरपीएफ की 172 बटालियन (172nd Battalion) और 203 कोबरा बटालियन (203 Cobra Battalion) सहित झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के साथ मिलकर अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि इसके पहले भी इसी इलाके से करीब 200 आईईडी बरामद किए गए थे। दरअसल पिछले महीने बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त करने के लिए चलाए गए ऑक्टोपस नामक अभियान के दौरान जब से बूढ़ा पहाड़ पर सीआरपीएफ की बटालियन ने अस्थाई कैंप स्थापित किया है, तब से नक्सली अपने इस सुरक्षित ठिकाने को छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। यही वजह है कि जवानों द्वारा काफी बड़े इलाके में फैले इस जंगल के क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाकर विस्फोटक सामग्री बरामद की जा रही है। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें