झारखंड

झारखंड के बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका

ByNI Desk,
Share
झारखंड के बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका
धनबाद। ओमिक्रोन के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बच्चों को कोराना का टीका लगाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने एलान किया है कि नए साल 2022 में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा। इसके बाद झारखंड में भी बच्चों को कोरोना टीकाकरण अभियान में शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। धनबाद समेत राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण का माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को बच्चों के टीका के लिए तैयार रहने को कहा है। धनबाद के सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल विभाग में स्तर पर टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। इससे पहले भी एक माइक्रो प्लान बनाकर मुख्यालय को समर्पित किया गया था।
Published

और पढ़ें