झारखंड

इंजीनियर परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

ByNI Desk,
Share
इंजीनियर परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
रांची। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष (Jharkhand state President) एवम सांसद दीपक प्रकाश (MP Deepak Prakash) ने जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा (jssc junior engineer exam) हुई अनियमितता की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग राज्य सरकार से की। प्रकाश ने आज कहा कि जिसप्रकार से मीडिया मे बातें उजागर हो रही हैं उससे स्पष्ट है कि इसमें सत्ताधारी दल के माफियाओं हाथ है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कर दी। राज्य का कोई भी क्षेत्र भ्रष्टाचार से अछूता नही है।कहा कि प्रतिवर्ष 5लाख नौकरी का छलावा देकर सत्ता में आनेवाली सरकार ने युवाओं की नौकरियों की बोली लगा डाली। खान, खनिज, बालू की लूट करते करते नौकरियों को भी लुटवा दिया कहा कि बिना सरकार के लोगों की मिलीभगत के परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र आखिर कैसे बाहर आ सकता है। प्रकाश ने कहा कि इसके पूर्व जेपीएससी की परीक्षा (JPSC Exam) में भी भारी अनियमितताएँ उजागर हुई थी। उन्होंने जूनियर इंजीनियर परीक्षा (jssc junior engineer exam) में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
Published

और पढ़ें