चतरा। झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिले (Chatra District) में शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) के दौरान 17 किलोग्राम अफीम (Opium) और पौस्त दाना जब्त किया गया। पुलिस (Police) ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र (Rajpur Police Station Area) के गाड़िया अमकुदर रोड (Gadiya Amkudar Road) पर दो संदिग्ध मादक पदार्थ (Narcotics) तस्करों के पास से करीब 10 किलोग्राम अफीम और सात किलोग्राम पौस्त दाना जब्त किया गया। वे दो पहिया वाहन पर इसकी तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थ तस्कर घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। (भाषा)