इंडिया ख़बर

Strange Love Story : इस दारोगा की प्रेम कहानी में आया भूचाल... जानें सेहरा से पहरा तक की कहानी...

Share
Strange Love Story : इस दारोगा की प्रेम कहानी में आया भूचाल... जानें सेहरा से पहरा तक की कहानी...
चतरा | Love Story Of Policeman : कहा जाता है कि प्यार कभी भी किसी को कहीं भी हो सकता है. एक आम इंसान हो या फिर पुलिसवाला प्यार का नशा किसी पर भी चल सकता है. ऐसा ही एक मामला झारखंड के चतरा जिला से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का लंबे समय से एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दारोगा जी का कहना है कि नौकरी लगने के पहले से उन लोगों के बीच बातचीत होती थी. उन्होंने साथ में जीने मरने की कसमें खाई थी. पुलिसकर्मी अभी चतरा जिले में पोस्टेड है और उसकी प्रेमिका बोकारो की रहने वाली है. जैसे ही दारोगा को इस बात की जानकारी मिली कि उसकी प्रेमिका की शादी उसके घर वाले कहीं और कर रहे हैं तो उसने फौरन लड़की को अपने साथ कर मंदिर में फेरे ले लिये.लेकिन असली कहानी तो इसके बाद शुरू हुई. Love Story Of Policeman :

लड़की के घर वालों ने किया केस

Love Story Of Policeman : घर की लड़की के लापता हो जाने के बाद लड़की पक्ष में पुलिस स्टेशन में आरोपी दारोगा के खिलाफ केस कर दिया. लड़की पक्ष का कहना है कि बहला फुसलकर दारोगा ने उनकी बेटी से शादी रचाई है और यह शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है. लड़की पक्ष ने दारोगा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. लड़की वालों का कहना है कि कुछ दिनों बाद लड़की की शादी कहीं फिक्स कर दी गई थी लेकिन इसी बीच दारोगा जबरन लड़की को लेकर फरार हो गया. अब स्थिति यह है कि दारोगा अपनी शादी को लीगल तौर पर रजिस्टर करने के लिए कोर्ट पहुंचना चाहते हैं लेकिन ससुराल वाले कोर्ट के बाहर पहरा दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें - उलझन में ‘हनी’! घरेलू हिंसा केस में फंसे Honey Singh ने कोर्ट से लगाई ये गुहार

लड़की ने कहा अपनी इच्छा से साथ गई

Love Story Of Policeman : इस पूरे मामले में लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. युवती का कहना है कि वह अपनी इच्छा से अपने प्रेमी के साथ गई थी वह बालिग है और उसी से शादी करना चाहती है. लड़की ने बताया कि जब उसने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में परिवार वालों को बताया तो घर वालों ने उसके साथ मारपीट की जिस वजह से वह परेशान होकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इसे भी पढ़ें-मुगलों के गौरव गाथा के विरोध में ट्विटर पर ‘बैन द एम्पायर सीरीज’ बना टॉप ट्रेंड
Published

और पढ़ें