झारखंड

आईएएस पूजा सिघंल मामला में कई ठिकानों पर ईडी का छापा

ByNI Desk,
Share
आईएएस पूजा सिघंल मामला में कई ठिकानों पर ईडी का छापा
रांची। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने निलंबित आईएएस पूजा सिघंल (IS Puja Singhal) मामले में बुधवार को साहिबगंज (Sahibganj) के डीएमओ विभूति कुमार (DMO Vibhuti Kumar) से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां हासिल की। इसके अलावा ईडी (ED) की टीम ने आज रांची शहर (Ranchi city) के हरमू और अशोक नगर (Ashok Nagar) इलाके में छापेमारी की। राज्य सरकार (state government) के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रेम प्रकाश वर्मा (Prem Prakash Verma) के यहां ईडी (ED) की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि प्रेम प्रकाश के रांची (Ranchi), बनारस (Banaras), सासाराम (Sasaram) और पटना (Patna) के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) अपने घर पर नहीं है, उनके नेपाल (Nepal) जाने की बात बतायी जा रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद निशिकांत दूबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने मामले को लेकर ट्वीट किया है कि प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के यहां आखिर ईडी पहुंच गया। प्रेम भइया झारखंड के खेल के शातिर खिलाडी है, नेता अधिकारी सब इनके जेब में। आगे का इंजतार। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने रांची में विशाल चौधरी सहित अन्य लोगों के करीब छह ठिकानों पर छापेमारी की थी।
Tags :
Published

और पढ़ें