झारखंड

अर्जुन मुंडा ने हुसूर के लिए विशेष ट्रेन रवाना किया

ByNI Desk,
Share
अर्जुन मुंडा ने हुसूर के लिए विशेष ट्रेन रवाना किया
रांची। जनजाती मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) से तमिलनाडु (Tamil Nadu) के हुसूर (Husoor) के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विशेष ट्रेन से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Tata Electronics Limited) द्वारा आयोजित भर्ती अभियान में 1898 चयनित उम्मीदवारों में से 822 लड़कियों के पहले बैच को ले ज़ाया गया। जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) की पहल पर खूंटी संसदीय क्षेत्र की सैंकड़ों युवतियों को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में रोजगार का अवसर मिला है। खूंटी,तमाड़,सिमडेगा,चाईबासा और सराईकेला खरसावां की 1898 इंटर पास छात्राओं का चयन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के हुसुर (तमिलनाडु)प्लांट के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) ने पिछले दिनों खूंटी,सिमडेगा,चाईबासा और सराईकेला में कैंप लगाकर इंटर पास छात्राओं का इंटरव्यू लिया था। कैंप में हजारों की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया था।जिनमें से चयनित छात्राओं का पहला जत्था आज विशेष ट्रेन से हुसूर रवाना हुआ। खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि टाटा समूह के उच्चाधिकारियों से बात कर इंटर पास युवतियों को कौशल विकास के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की बात हुई है और उसी के तहत यह पहला बैच जा रहा है। (वार्ता)
Published

और पढ़ें