nayaindia Jharkhand assembly Labor department झारखंड विधानसभा में श्रम विभाग
सर्वजन पेंशन योजना
देश | झारखंड| नया इंडिया| Jharkhand assembly Labor department झारखंड विधानसभा में श्रम विभाग

झारखंड: विधानसभा में श्रम विभाग की अनुदान मांग को मंजूरी

supplementary budget Jharkhand assembly

रांची। झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 13वें दिन सोमवार को श्रम विभाग की अनुदान मांग को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान कर दी गयी जबकि भाजपा के अनंत ओझा के कटौती प्रस्ताव को अमान्य कर दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार सभी बैकलॉक रिक्तियों को भरने की कोशिश करेगी। विधायक बंधु तिर्की द्वारा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में उठाये गये एक सवाल के जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यभर में बैकलॉक पदों का ब्यौरा जुटाएगी और अध्ययन के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। Jharkhand assembly Labor department

आरक्षिक कोटे के बैकलॉक पदों को जल्द भरा जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि तक कभी आरक्षिक कोटे के बैकलॉक नियुक्तियों को भरने की दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी, लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से लगातार रिक्त पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि बैकलॉक नियुक्ति एक जटिल प्रक्रिया है, लेकिन सरकार अध्ययन कराने के बाद समुचित कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि सरकार चाहती है कि उपराजधानी दुमका में हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थापित हो, इसे लेकर सरकार गंभीर हैं।

Read also हैवानियत की सभी हदों की पार…8 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद आंख …

भाजपा के नारायण दास के एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि दुमका में उच्च न्यायालय बेंच की स्थापना को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है, यह विधायिका और न्यायपालिका के बीच का नीतिगत मामला हैं। सरकार ने इस बाबत हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भी लिखा है और कई बार मौखिक बात भी हुई हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार आधारभूत संरचना ही दे सकती हैं, न्यायिक व्यवस्था को चलाने में न्यायपालिका की ही भूमिका होती हैं। श्री सोरेन ने एक बार फिर यह दोहराया है कि अलग झारखंड राज्य आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियों के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा पर राज्य सरकार ने पहले ही निर्णय ले लिया हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − thirteen =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
पूर्वोत्तर की सुरक्षा में अभूतपूर्व सुधार, असम, मणिपुर व नागालैंड के कुछ क्षेत्रों से अफस्पा हटा
पूर्वोत्तर की सुरक्षा में अभूतपूर्व सुधार, असम, मणिपुर व नागालैंड के कुछ क्षेत्रों से अफस्पा हटा