लातेहार। झारखंड (Jharkhand) के लातेहार जिले (Latehar District) में शुक्रवार को रेलवे निर्माण स्थल (Railway Construction Site) पर काम कर रहे तीन लोगों को कथित तौर पर नक्सलियों ने गोली मार दी। पुलिस (Police) ने बताया कि घटना चांदवा थाना क्षेत्र (Chandwa Police Station Area) के मल्हान पंचायत (Malhan Panchayat) की है, जहां रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने बताया कि करीब दो दर्जन हथियारबंद माओवादी अपराह्न करीब तीन बजे स्थल पर पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन (Anjani Anjan) ने बताया कि घटना में सिविल इंजीनियर शिवकुमार यादव (Shivkumar Yadav) और एक निजी ठेकेदार के मजदूर बिरेशर यादव (Bireshar Yadav) और विकास यादव (Vikas Yadav) को गोली लगी है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पहले चंदवा अस्पताल (Chandwa Hospital) ले जाया गया लेकिन बाद में वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची (Ranchi) के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में स्थानांतरित कर दिया गया। (भाषा)