कानपुर। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि कानपुर को मेट्रो ट्रेन दिलाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत करी है। पुरी ने शुक्रवार को कानपुर मेट्रो के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि योगी एक इमानदार और कर्मठ मुख्यमंत्री है।
उन्होंने औद्योगिक नगरी में मेट्रो के संचालन के लिए केंद्र सरकार पर बेहद दबाव डाला है। योगी की कड़ी मेहनत की वजह से वित्तीय स्वीकृति जल्द मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से अब 40 लाख की आबादी के लिए मेट्रो जल्द से जल्द धरातल पर आने वाली है और इसका सफर आनंददायक रहेगा।
कानपुर में पहले चरण में करीब 735 करोड़ रुपए की लागत से आइआइटी से मोतीझील तक ट्रैक बनेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, अक्टूबर 2016 में कानपुर मेट्रो का शिलान्यास तो हो गया लेकिन फाइनेंस और काम का इंतज़ाम नहीं किया गया था। अब किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और कानपुर की मेट्रो जल्द से जल्द आपकी सेवा में उपस्थित हो जाएगी।