इंडिया ख़बर

karnataka : बैंक लोन नहीं चुका पाने के बाद पिछले 17 सालों से जंगल में कार में रह रहा है चंद्रशेखर, जानें कैसे काट रहा है जीवन...

Share
karnataka : बैंक लोन नहीं चुका पाने के बाद पिछले 17 सालों से जंगल में कार में रह रहा है चंद्रशेखर, जानें कैसे काट रहा है जीवन...
कन्नड़ | Bank Loan Jungle Car : कई बार देखा जाता है कि लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर्ज तो ले लेते हैं लेकिन उसे चुका नहीं पाते. इसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई लोग तो सुसाइड तक कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के व्यक्ति का सामने आया है जो पिछले 17 सालों से जंगल में अपनी कार में रहने के लिए मजबूर है. इस व्यक्ति का नाम चंद्रशेखर गौड़ा है जिसकी उम्र 56 साल के आसपास बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इसने एग्रीकल्चर लोन ना चुकाने के कारण डेढ़ एकड़ जमीन खो दी. उसके बाद से लगातार यह आदमी दुनिया और समाज से दूर जर्जर हो चुकी अपनी सफेद अंग्रेज सरकार में जंगल में रहता है. Bank Loan Jungle Car :

कार के रेडियो से लेता रहता है अपडेट

Bank Loan Jungle Car : चंद्रशेखर पिछले 17 वर्षों से कन्नड़ जिले के सूलिया के पास घने जंगल में रहते हैं. हालांकि यहां के गांव वालों को पता है कि यह व्यक्ति जंगल में रहता है. ग्रामीणों की मदद से इसके भोजन की व्यवस्था भी हो जाती है. लेकिन यह हफ्ते में एक या दो बार ही गांव वालों के सामने भोजन के लिए जाता है बाकी पूरा समय जंगल में ही व्यतीत करता है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि कार में लगा हुआ रेडियो अब भी काम कर रहा है. इसी रेडियो से इसे दुनिया भर की अपडेट होती रहती है. इसे भी पढ़ें- Rajasthan : हनुमानगढ़ में हुई दलित युवक की मौत पर मायावती ने कांग्रेस को घेरा, पूछा राहुल-प्रियंका कब जाएंगे वहां ?

शारीरिक रूप से हो गए हैं काफी कमजोर

चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे पत्रकारों ने बताया कि वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं. आधे घंटे हो चुके चंद्रशेखर के शरीर पर हर जगह जोगिया दिखाई देती हैं. जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से उन्होंने अपनी बाल दाढ़ी अभी नहीं बनाई है जिस कारण उनका लुक काफी अजीब हो गया है. चंद्रशेखर के नाम पर पहले काफी जमीन हुआ करती थी लेकिन अब ज्यादातर परिवार वालों ने उसे हड़प ली है. चंद्रशेखर अपनी जिंदगी से खुश हैं और वह पुरानी जिंदगी में नहीं लौटना चाहते. उनका कहना है कि उन्होंने जंगल में रहना सीख लिया है और यही अब उनका परिवार है. इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh : जनसभा को संबोधित करने के पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर गईं पहुंची प्रियंका गांधी, मां दुर्गा …
Published

और पढ़ें