इंडिया ख़बर

कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- निकाह एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह, हिंदुओं में विवाह एक संस्कार इसलिए...

Share
कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- निकाह एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह, हिंदुओं में विवाह एक संस्कार इसलिए...
बेंगलुरु | Karnataka High Court Marriage : कर्नाटक हाईकोर्ट ने पति पत्नी के तलाक के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए निकाह और शादी पर महत्वपूर्ण टिप्पणी की. हाईकोर्ट ने कहा कि हिंदुओं में विवाह एक संस्कार होता है लेकिन मुसलमानों में शादी संस्कार की तरह नहीं बल्कि एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह महत्व रखता है. कोर्ट ने कहा कि यही कारण है कि जब शादी खत्म हो जाती है तो फिर अधिकारों और दायित्वों से पीछे नहीं हटा जा सकता. कोर्ट ने कहा कि निकाह एक अनुबंध की तरह है, जिसके टूट जाने पर पक्षकारों के सभी दायित्व और कर्तव्य पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाते हैं. कोर्ट ने कहा कि ये दायित्व वास्तव में निकाह के समय हुए अनुबंध के आधार पर ही जन्मे होते हैं. कोर्ट ने कहा कि यदि पूर्व पत्नी अपना भरण-पोषण करने में अक्षम हो गई हो तो मुसलमान व्यक्ति को उसे भरण पोषण देना ही चाहिए. इस संबंध में न्यायमूर्ति ने कुरान में सूरत अल बकराह की आयतों का भी हवाला दिया. Karnataka High Court Marriage :

1991 में हुआ था तलाक

Karnataka High Court Marriage : यह पूरा मामला एजाज उर रहमान नाम के व्यक्ति का था जिसका तलाक आज से 30 साल पहले हो गया था. 25 नवंबर 1991 को सायरा बानो को एजाज ने तलाक दे दिया था. हालांकि उस समय तीन तलाक को लेकर कोई कानून नहीं था इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. सायरा जब अपना खर्च निकालने में अक्षम हो गई तो 24 अगस्त 2002 को एक दीवानी मुकदमा दाखिल किया. जिसके बाद से लगातार इस मामले में सुनवाई चल रही थी. इसे भी पढ़ें -‘मारो मुझे मारो’ वाला लड़का Emotional Rant के साथ वापस आया, कहा- पाकिस्तान के लिए खेल जीतना जरूरी

क्या कहा कोर्ट ने

Karnataka High Court Marriage : इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पति को पूर्व पत्नी की मृत्यु या फिर उसके पुनर्विवाह तक ₹3000 की दर से मासिक गुजारा भत्ता देने की बात कही. इसके साथ ही कर्नाटक हाई कोर्ट के जज न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित ने पति की राहत याचिका भी खारिज कर दी जिसमें मांग की गई थी कि वह भत्ता देने में असमर्थ है. इसके साथ ही कोर्ट ने एजाज पर ₹25000 का जुर्माना भी लगाया. जिसमें से ₹20000 पीड़ित महिला को देने का आदेश सुनाया गया. इसे भी पढ़ें-अजब-गजब : मानव के शरीर में लगायी सुअर की किडनी, कारनामे के बाद उत्साहित हो गये अमेरिकी सर्जन…
Published

और पढ़ें