इंडिया ख़बर

कर्नाटक : मां की हो गई थी मौत, फिर भी डॉक्टरों ने पेट में...

Share
कर्नाटक : मां की हो गई थी मौत, फिर भी डॉक्टरों ने पेट में...
बेंगलुरु। Strange Oeration by Doctors : भारत में कहावत काफी प्रचलित है कि डॉक्टर भगवान के रूप होते हैं. बीच-बीच में कई ऐसे मामले सामने आते हैं जो इस बात को सिद्ध भी करते हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक की गाडग जिले से सामने आया है जहां डॉक्टरों की सूझबूझ ने एक मासूम की जान बचा ली. डॉक्टरों ने मासूम को जीवन दान देते हुए उस वक्त उसकी मां का ऑपरेशन किया जब उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों के इस कारनामे की देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि यह दुर्लभ केस था क्योंकि लाखों में से किसी एक मामले में पेट में पल रहे बच्चे की जान बचती है. [caption id="attachment_209949" align="alignnone" width="500"]Strange Oeration by Doctors : Medical Team Performing Surgical Operation in Modern Operating Room[/caption]

रास्ते में ही हो गई थी मां की मौत

Strange Oeration by Doctors : बताया गया है की गर्भवती महिला को अचानक से मिर्गी का दौरा आया था. जिसके बाद परिवार वाले घबरा गया और अफरातफरी में महिला को अस्पताल लेकर निकल जाए. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया लेकिन जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि पेट में पल रहे बच्चे की सांसे चल रही है. डॉक्टरों ने तुरंत परिवार वालों से ऑपरेशन करने की परमिशन मांगी. परिवार वालों ने भी इसके लिए अपनी सहमति दे दी. इसके बाद डॉक्टरों ने मृतक मां के पेट से जीवित बच्ची को बाहर निकाला और उसे नया जीवन दान दिया.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की स्थिति पर ‘पत्रों का जवाब नहीं देने’ के लिए केंद्र की खिंचाई की विदेशों में भी हो रही है तारीफ

Strange Oeration by Doctors : इस अनोखे ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटिव ने बताया कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की समझदारी ने एक मासूम की जान बचा ली. डॉक्टरों ने परिवार वालों की परमिशन देने के बाद जिस तरह मृत महिला के गर्भ से इस बच्ची को जीवित बाहर निकाला वह अपने आप में तारीफ के काबिल है. उन्होंने बताया कि हमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी इस ऑपरेशन के लिए बधाइयां मिल रही है. इसे भी पढ़ें-Delhi में Lockdown ! 2 साल बाद खुले स्कूलों में 2 सप्ताह भी नहीं हो सकी पढाई…
Published

और पढ़ें