मनोरंजन

KBC Controversy : एपिसोड पर विवाद बढ़ने के बाद KBC ने मांगी माफी, कहा-आगे से नहीं होगी गलती....

ByNI Desk,
Share
KBC Controversy : एपिसोड पर विवाद बढ़ने के बाद KBC ने मांगी माफी, कहा-आगे से नहीं होगी गलती....
नई दिल्ली | KBC Controversy Video Deleted : भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय से चला आ रहा कौन बनेगा करोड़पति आज भी सबसे लोकप्रिय शो है. समय-समय पर केबीसी के साथ विवाद जोड़ते रहे लेकिन इसका दर्शकों पर कोई असर नहीं पड़ा. अब एक बार फिर से कौन बनेगा करोड़पति के मिड ब्रेन एक्टिवेशन पर विवाद शुरू हो गया है. हालांकि विवाद बढ़ने के तुरंत बाद इस प्रोमो को हटा दिया गया है जिस पर सारा फसाद शुरू हुआ था. इसके लिए एक व्यक्ति ने चैनल को एक ओपन लेटर लिखा था. जिसके बाद इसे कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड से हटा दिया गया है.  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

क्या है मामला

KBC Controversy Video Deleted : दरअसल, चैनल के ऑफिशियल वेबसाइट से प्रोमो जारी किया गया था. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक ब्लाइंडफोल्ड लड़की के सामने खड़े नजर आते हैं. लड़की इस बात का दावा करती है कि वह पहुंच किताब को सूंघकर वह किताब पढ़ सकती है. इसके बाहर आते ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. ऐसे मैं मैंगलोर के रहने वाले नरेंद्र नायक ने चैनल को ओपन लेटर लिख दिया और इसे गलत बताया. इसे भी पढ़ें-Delhi Highcourt : नहीं मिलेगा ‘क्वार्टर और पउवा’ तो गरीब कैसे पिएगा, हाईकोर्ट पहुंचा मामला…

मांगी माफी और कहा रखेंगे ध्यान

KBC Controversy Video Deleted : नरेंद्र नायक द्वारा लिखे गए ओपन लेटर में कहा गया था कि ऐसा कभी भी संभव नहीं है. नायक ने लिखा कि इस तरह के वीडियो से भारत की गलत छवि बनती है और पेरेंट्स को गलत इंफॉर्मेशन जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के इंफॉर्मेशन देना कई बार ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर हमारे देश को गलत साबित करेगा. लेटर के बारे होने के बाद चैनल ने इसे एडिट कर लिया और कहा कि हम अपनी गलती मानते हैं और आगे से इस संबंध में ध्यान रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें- UP TET Paper Leak : STF को मिली बड़ी सफलता, पेपर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अरेस्ट…
Published

और पढ़ें