इंडिया ख़बर

Kerala HighCourt ने रेपिस्ट पिता को सुनाई सजा, कहा- लड़की यौन संबंध की आदी हो फिर भी ...

Share
Kerala HighCourt ने रेपिस्ट पिता को सुनाई सजा, कहा- लड़की यौन संबंध की आदी हो फिर भी ...
केरल | Kerala Rape Court News : देशभर में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण कोर्ट भी अब इन मामलों में सख्त होता जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में आज केरल हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि यदि कोई लड़की या महिला यौन संबंध बनाने की आदी हो चुकी है तो ऐसे में भी बलात्कार के मामले में दोषी को रहम नहीं दिया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि खासतौर पर एक पिता को रहम की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि उम्मीद की जाती है कि पिता अपने बच्चों के लिए रक्षक की तरह कार्य करे. ऐसे में यदि वो ही भक्षक बन जाए तो फिर कैसी रहम. केरल हाईकोर्ट ने उक्त टिप्पणियां अपनी बेटी का बार-बार बलात्कार कर उसे गर्भवती करने के आरोपी को सजा सुनाते वक्त की. कोर्ट ने आरोपी पिता को इस मामले में 12 साल की कैद की सजा सुनाई है. पता नहीं क्या मामला जून 2012 से जनवरी 2013 के बीच का है. Kerala Rape Court News :

लड़की यौन संबंध बनाने की आदी फिर भी..

Kerala Rape Court News : कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई के दौरान यह साफ हुआ है कि लड़की यौन संबंध बनाने की आदी है. इसके बाद भी आरोपी को इस आधार पर रहम नहीं दिया जा सकता. पिता के संबंध को किसी भी मायने में स्वीकार नहीं किया जा सकता. इससे बड़ा जघन्य अपराध कोई नहीं हो सकता जिसमें पिता ही अपनी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि जब पिता अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करता है तो वह रक्षक के भक्षक बनने से भी ज्यादा बदत्तर हो जाता है. इसे भी पढ़ें- Delhi : बंदर ने ईंट फेंककर की हत्या, परिजनों ने दर्ज कराया केस…

DNA रिपोर्ट में हुआ साफ

Kerala Rape Court News : बता दें कि कोर्ट में पीड़िता ने अपना बयान बदल दिया था और कहा था कि उसका किसी और व्यक्ति के साथ संबंध था. पिता ने भी कोर्ट में बयान दिया था कि इन सब मामलों में उसे फिजूल में फंसाया जा रहा है उसने कुछ भी नहीं किया है. कोर्ट में पुलिस ने 2013 में जन्मे बच्चे की DNA रिपोर्ट सबमिट की थी. जांच में ये साफ हो गया था कि बच्चे का पैदा कोई और नहीं बल्कि आरोपी ही है. रिपोर्ट के आधार पर ये साफ हो गया कि आरोपी अपनी बेटी के बच्चे का जैविक पिता है. इसे भी पढ़ें-यहां कोरोना की तीसरी लहर की हो गई एंट्री, 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें…
Published

और पढ़ें